रायपुर : प्रार्थी अमर नन्हेट ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रावतपुरा कालोनी फेस 02 टिकरापारा रायपुर में सपरिवार रहता है। प्रार्थी दिनांक 14.12.2024 को सपरिवार अपने ससुराल तिरोडा महाराष्ट्र गया था, कि दिनांक 18.12.2024 को प्रार्थी वापस आकर अपने घर के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो हाल के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में रखा लोहे एवं प्लाई का आलमारी का ताला टूटा हुआ था एवं सामान बिखरा हुआ था आलमारी चेक करने पर उसमंे रखें सोने एवं चांदी के जेवरात, चांदी का कटोरी, चम्मच, मेहंदी सेट, सिक्के तथा नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमंाक 983/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारियां एकत्र कर उनके संबंध में तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी। इसी दौरान घटना में संलिप्त एक लड़के के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि लड़का पूर्व में भी चोरी एवं लूट के प्रकरण में निरूद्ध रह चुका है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लड़के की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया, लड़का विधि के साथ संघर्षरत बालक है। पूछताछ में लड़के द्वारा अपनी मां अहिल्या बाई मानिकपुरी तथा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त अहिल्या बाई मानिकपुरी तथा दूसरे लड़के को भी पकड़ा गया, जो विधि के संघर्षरत बालक है।
पूछताछ में महिला आरोपी अहिल्या बाई मानिकपुरी द्वारा उक्त सूने मकान की रेकी कर तीनों के द्वारा मिलकर चोरी करना बताया गया। तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात लगभग 04 तोला तथा चांदी के जेवरात लगभग 50 तोला जुमला कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
घटना में संलिप्त एक बालक पूर्व में चोरी एवं लूट के प्रकरणों में थाना टिकरापारा से तथा दूसरा बालक चोरी एवं मारपीट के प्रकरणों में थाना आजाद चौक से निरूद्ध रह चुके है।
गिरफ्तार -
01. अहिल्या बाई मानिकपुरी पति अनिल दास मानिकपुरी उम्र 45 साल निवासी नई बस्ती मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड़ साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी तथा थाना टिकरापारा से प्र.आर. देवशरण साहू, म.आर. शीला दुबे एवं पुष्पलता परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
Comments