फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट देकर लिया टेंडर,जल संसाधन विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराई FIR

फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट देकर लिया टेंडर,जल संसाधन विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराई FIR

रायपुर : फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और झूठे शपथ पत्र देकर टेंडर लेने और शासन के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में जल संसाधन विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। जल जीवन मिशन के तहत हरदीभटचौरा MVS जिला बिलासपुर में जल प्रदाय योजना की टेंडर निकाला गया था। जिसमें ठेकेदार जय वी. सालूंखे ने फर्जी प्रमाण पत्र जमाकर टेंडर लिया। औऱ काम की शुरुआत भी कर दी थी। विभाग में शिकायत की गई थी कि ठेकेदार ने फर्जी प्रमाण पत्र जमाकर टेंडर लेकर धोखाधड़ी की है। जिसके बाद विभाग ने शिकायत की जांच की।

जांच पड़ताल में ठेकेदार विजय वी. सालूंखे को दोषी पाया गया। जिस पर विभाग की ओर से सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। इंजीनियर मंगल सिंह ने अपनी शिकायत बताया कि साल 2023 में विभाग द्वारा जारी किए गए निविदा में मेसर्स विजय वी.सालूंखे के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाया गया था। विजय वी. सालूंखे के प्रोपराइटर ने अपने अनुभव प्रमाण पत्र में कराडे नगर परिषद, जिला सतारा, महाराष्ट में काम का एक्सपीरीयंस सर्टिफिकेट लगाया ​था, लेकिन जांच पड़ताल में वह फर्जी पाया गया। विभाग की ओर से की गई शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में 420, 467, 468 471 3471 का प्रकरण दर्ज किया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments