IND vs PAK, Champions Trophy 2025:इस समय जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। दुबई में जारी मैच में पाकिस्तान से सऊद शकील ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया। भारत से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की।
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों देशों में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 241 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को हराया था। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए ये मैच अहम है।
Comments