रायगढ़: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसी बीच, रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का मतदान से ठीक पहले निधन हो गया।
चतुर सिंह सिदार बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार देर रात उनकी हालत बिगड़ने से उन्होंने दम तोड़ दिया। चतुर सिंह सिदार गिलास चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे और पूर्व में दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे। उनके आकस्मिक निधन से पंचायत में शोक की लहर है।
गारे पंचायत में सुबह से मतदान की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन प्रत्याशी के निधन की खबर बाद में गांव में पहुंची। हालांकि, चुनावी प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी, इसलिए मतदान जारी रहा। इस संबंध में अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। परिवार और समर्थकों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे और इलाज के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिससे उनका निधन हो गया।
Comments