नई दिल्ली : भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. सभी मेजर ऑटोमोबाइल कंपनियां नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स भारत के बाजार में लॉन्च कर रही हैं. नए मॉडल्स भी इलेक्ट्रिक लाइन अप में जोड़े जा रहे हैं और पुराने मॉडल्स को भी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ बाजार में कंपनियां उतार रही है. इन सब के बीच एक ऐसी कंपनी है जिसकी इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार पूरे इंडिया को था और वो कंपनी है रॉयल एनफील्ड.
बहरहाल, अब ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि, कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में पेश कर दिया है.रॉयल एनफील्ड काफी समय से अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है और हमने इसे पहली बार पिछले साल EICMA में देखा था. फ्लाइंग फ़्ली सी6 (Flying Flea C6) अभी कॉन्सेप्ट फॉर्म में है और ऑफिशियल लॉन्च में अभी काफी समय बाकी है. फिलहाल अभी ब्रांड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को ऑफिशियली भारतीय बाजार में शोकेस कर दिया है. कंपनी के अनुसार, 200 से ज्यादा इंजीनियर फ्लाइंग फ्ली C6 पर काम कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप 40 से अधिक पेटेंट एप्लीकेशन अभी तक मिल चुके हैं.
द्वितीय विश्व युद्ध की बाइक
डिजाइन की बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक द्वितीय विश्व युद्ध (WW II) में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से इंस्पायर्ड एक रेट्रो स्टाइल को स्पोर्ट करती है. बाइक में राउंड शेप LED इंडिकेटर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसके रेट्रो लुक को कॉम्प्लिमेंट करता है. बैटरी पैक को कूलिंग फिन्स के साथ टैंक के नीचे प्लेस किया गया है.
100-150 किमी की रेंज
हालांकि अभी तक बाइक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि फ्लाइंग फ्ली सी6 में 300 सीसी ICE मोटरसाइकिल के जैसे ही खूबियां होंगी. हम एक बार चार्ज करने पर लगभग 100-150 किलोमीटर रेंज की उम्मीद कर सकते हैं. हार्डवेयर के मोर्चे पर, बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ दोनों सिरों पर 19-इंच के अलॉय व्हील हैं. रियर सस्पेंशन एक मोनो-शॉक यूनिट है और इलेक्ट्रिक बाइक बेल्ट-ड्राइव सिस्टम का उपयोग करती है.
Comments