चैंपियंस ट्रॉफी 2025 :चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को धमाकेदार अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 241 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया पहला शतक
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में विराट कोहली ने अपनी पहली सेंचुरी लगाई है। इससे पहले वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं लगा पाए थे। उन्होंने मैच में 111 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। उनकी बैटिंग के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं टिक सके। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ अच्छा करने में बुरी तरह से नाकाम रहे।
कोहली और अय्यर ने दिखाया दम
भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने नाबाद 90 रन बनाए। उनका श्रेयस अय्यर ने अच्छा साथ निभाया और दमदार अर्धशतक जड़ते हुए 56 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही। कोहली और अय्यर के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत ही सधी हुई बैटिंग की और रन बनाने में बिल्कुल हड़बड़ी नहीं दिखाई।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। जब टीम ने 10 ओवर के बाद ही 52 रन बना लिए थे। लेकिन पावरप्ले में ही बाबर आजम (23 रन) और इमाम उल हक (10 रन) पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद क्रीज पर कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने कदम रखा। इन दोनों प्लेयर्स ने बहुत ही स्लो बल्लेबाजी की। रिजवान ने 77 गेंदों में सिर्फ 46 रन बनाए, जिसमें वह सिर्फ तीन चौके लगा पाए। बाद में शकील ने तेज खेलने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने 76 गेंदों में 62 रन बनाए। खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 49.4 ओवर्स में सिर्फ 241 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
Comments