परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : वैष्णव किन्नर आखाड़े से सौम्या सखी पहली बार राजिम कुंभ कल्प मेला में पहुंची हुई है। चर्चा के दौरान सौम्या जी ने बताया कि वे संत समागम समिति और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के बैनर तले राजिम आई है। उन्हें इसी वर्ष कुंभ में श्री श्री 108 साध्वी और महामंडलेश्वर की उपाधि मिली है। उन्होंने बताया कि गुरु हिमानीगिरी से दीक्षा लेकर सन्यास ग्रहण किया है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ी की प्रभारी है। सुरेश्वर महाराज मेरे पिता तुल्य है। उनके दिशा निर्देश पर हम धार्मिक कार्य अनुष्ठान करते हैं। वह सनातन धर्म को आगे ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी और धर्म के क्षेत्र में हमेशा काम करती रहेंगी।
Comments