राजयोग से इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत,होगा आकस्मिक धनलाभ

राजयोग से इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत,होगा आकस्मिक धनलाभ

26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि है। ग्रहों की स्थिति अलग रहने के चलते करीब 100 साल बाद इस दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस साल महाशिवरात्रि के दिन शश और मालव्य राजयोग बनेगा।इसमें शश राजयोग का निर्माण न्याय व दंड के देवता शनि देव तो दैत्यों के गुरू शुक्र ग्रह मालव्य राजयोग बनाएंगे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वर्तमान में धन, वैभव, ऐश्वर्य के दाता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान है, जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण हुआ है।वही शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है, जिससे शश राजयोग बना है। इन राजयोगों के प्रभाव से 4 राशियों को करियर, नौकरी और व्यापार में बड़ा लाभ मिल सकता है।आईए जानते है कौन सी है वो लकी राशियां……….

राजयोग और राशियों पर प्रभाव

मिथुन राशि : महाशिवरात्रि पर शुभ संयोग औ राजयोग का बनना जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है मीडिया, मार्केटिंग या कम्युनिकेशन क्षेत्र से जुड़े जातकों को अधिक लाभ मिलेगा। मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते है। विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते है। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता मिल सकती है।

वृषभ राशि: मालव्य और शश राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी शुभ हो सकता है। करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। नौकरीपेशा को वेतनवृद्धि के साथ पदोन्नति मिलने के योग है। व्यापारियों को मुनाफा मिल सकता है। यदि आप नया बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो यह उचित समय होगा। नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं।

मकर राशि: शश और मालव्य राजयोग जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश से भविष्य में लाभ मिलेगा। अटका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। काम- कारोबार में खास सफलता मिल सकती है।बेरोजगार जातकों को नौकरी के नए मौके प्राप्त होंगे। धार्मिक यात्राओं से आपको फायदा मिलेगा। परिवार के साथ विदेश जाने की प्लानिंग करेंगे।शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है।

कुंभ राशि: शश और मालव्य राजयोग का बनना जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।अटके और रुके काम पूरे होंगे । व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होंगी। करियर में उन्नति मिलेगी। मनोकामना पूरी हो सकती है। निवेश से अच्छा खासा धन एकत्रित होगा। मन प्रसन्न और शांत रहेगा। प्रेम विवाह के प्रबल योग है।आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। रुके काम पूरे होंगे ।घर या वाहन खरीदने के लिए समय शुभ रहेगा। मानसिक तनाव कम होगा और सेहत में सुधार होगा।

जानें शश और मालव्य राजयोग के बारें में

  1. शश राजयोग को पंचमहापुरुष योगों में से एक माना जाता है। जब शनि लग्न भाव से या चंद्र भाव से केंद्र भाव पर हो यानि शनि देव यदि किसी कुंडली में लग्न अथाव चंद्रमा से 1, 4, 7 या 10वें स्थान में तुला, मकर या कुंभ राशि में विराजमान हो तो ऐसी कुंडली में शश योग का निर्माण होता है। इस राजयोग से धन और शौहरत में वृद्धि होती है।व्यक्ति राजाओं जैसी जिंदगी जीता है।
  2. मालव्य राजयोग शुक्र से संबंधित है, जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शुक्र यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में वृष, तुला अथवा मीन राशि में स्थित है तो कुंडली में मालव्य राजयोग बनता है। अगर शुक्र ग्रह पर सूर्य या गुरु की दृष्टि पड़ रही है तो इस राजयोग का फल व्यक्ति को कम प्रदान होगा। क्योंकि सूर्य और गुरु का शुक्र के साथ शत्रुता का भाव है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments