फरवरी का आखिरी सप्ताह मारधाड़ और सस्पेंस से होगा भरपूर, ओटीटी पर आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज

फरवरी का आखिरी सप्ताह मारधाड़ और सस्पेंस से होगा भरपूर, ओटीटी पर आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज

नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फरवरी का आखिरी सप्ताह काफी अहम रहने वाला है। इस वीक में कई ऐसी वेब सीरीज और मूवीज हैं, जिनकी रिलीज का फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं। इन अपकमिंग ओटीटी रिलीज में आपको मारधाड़ और सस्पेंस का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 24 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक वो कौन से लेटेस्ट थ्रिलर होंगे जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाएंगे। आइए उनकी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

जिद्दी गर्ल्स (Ziddi Girls)
पांच जिद्दी लड़कियों के जोश और जुनून की कहानी आपको 27 फरवरी को आने वाली वेब सीरीज जिद्दी गर्ल्स में देखने को मिलेगी। इस सीरीज के ट्रेलर को देखकर फैंस इसके लिए बेताब हैं। प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जिद्दी गर्ल को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।

डब्बा कार्टल (Dabba Cartel)

क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) वेब सीरीज डब्बा कार्टल लेकर आ रहा है। मल्टी स्टारर इस सीरीज को 28 फरवरी को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। डब्बा कार्टल में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, और गजराव जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

आश्रम 3 पार्ट 2 (Aashram 3 Part 2)

बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है। सीरीज के तीसरे सीजन का पार्ट 2 रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके ट्रेलर ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। बता दें कि 28 फरवरी को एमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी।

रीचर सीजन 3 चौथा एपिसोड

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर बीते 20 फरवरी को सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज रीचर का तीसरा सीजन रिलीज किया गया है। हालांकि, इस सीजन के तीन एपिसोड के बाद हर सप्ताह नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। जिसके तहत आने वाली 27 फरवरी को रीचर 3 के चौथे एपिसोड को स्ट्रीम किया जाएगा। 

सुडल पार्ट 2 (Suzhal Part 2)

पहले सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज सुडल का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं। हाल ही में सुडल द वोर्टेक्स 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने फैंस को काफी हद तक प्रभावित किया है। अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर देखने को शौकीन हैं तो 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस सीरीज को भूलकर भी मिस न करें। 

लव अंडर कंट्रक्शन (Love Under Construction) 

साउथ सिनेमा की रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज लव अंडर कंट्रक्शन के बेहतरीन ट्रेलर को देखकर इस सीरीज के लिए सिनेप्रेमियों की उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है। आपको बता दें कि 28 फरवरी को ये लेटेस्ट सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज होनी है। 

संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam)

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साउथ मूवी संक्रांतिक वस्तुनम ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। दिग्गज अभिनेता वेकेंटश दग्गुबाती स्टारर इस एक्शन और कॉमेडी से भरपूर मूवी को 1 मार्च को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments