विक्की कौशल की छावा का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी,500 करोड़ का आंकड़ा किया पार?

विक्की कौशल की छावा का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी,500 करोड़ का आंकड़ा किया पार?

हैदराबाद: वैलेंटाइन डे मौके पर रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमा कर रही है. फिल्म ने  31 करोड़ के साथ ओपनिंग की और तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 'छावा' ने एक हफ्ते में 200 करोड़ और 10 वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया. महाशिवरात्रि पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं घरेलू कलेक्शन में फिल्म 400 करोड़ के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है तो आइए जानते हैं 'छावा' की 13वें दिन की कमाई.

'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13

'छावा' ने रिलीज के 13वें दिन लगभग 23 करोड़ की कमाई की इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 386.25 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आकंड़ा पार करेगी. 13वें दिन 'छावा' की हिंदी ऑक्यूपेंसी ओवरऑल 34.43% रही.

ये फिल्में थिएटर में छावा के सामने

'छावा' के साथ थिएटर में अभी अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की मेरे हसबैंड की बीवी चल रही है. हालांकि फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही और ज्यादातर दर्शक 'छावा' को देखने आ रहे हैं. इसके अलावा वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' की री रिलीज भी थिएटर में टिकी हुई. फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी री रिलीज का खिताब अपने नाम कर लिया है. हालांकि इससे 'छावा' की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा.

वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के पार 'छावा'

सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर में  509.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़ा 12 दिनों का है, 13वें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकडे़ आना अभी बाकी है. इसके साथ ही 'छावा' ने 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर के हिंदी कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. विक्की कौशल की फिल्म हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इससे आगे सिर्फ अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' है.

'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसूबाई भोंसले का और अक्षय खन्ना ने क्रूर औरंगजेब का रोल प्ले किया है. इनके अलावा 'छावा' में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर निर्देशित किया है वहीं मैडोक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments