नई दिल्ली : विक्की कौशल के करियर की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में छावा का नाम शामिल हो चुका है। इसके जरिए अभिनेता ने कई हिट स्टार्स की मूवीज के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। मराठा योद्धा छत्रपाति संभाजी महाराज की भूमिका को विक्की ने शानदार ढंग से बड़े पर्दे पर अदा किया है। तलवार बाजी करना, घुड़सवारी करना और अपनी सेना का हौसला बढ़ाने का काम उन्होंने बखूबी किया।
शायद आपको भी हैरानी होगी कि ये सब करने के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने खुद को तैयार किया। इसके लिए उन्होंने वजन बढ़ाया और घंटों तक पसीना बहाया। आइए जानते हैं कि अभिनेता की छावा बनने की जर्नी कैसी रही है और इस किरदार के लिए उन्होंने किन नई चीजों का प्रशिक्षण लिया।
छावा की जर्नी विक्की के लिए नहीं थी आसान
लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी कमाई का डंका बजाती नजर आ रही है। 13 दिनों के अंदर फिल्म ने कलेक्शन के नए रिकॉर्ड स्थापित कर दिए। खास बात है कि यह मूवी रोजाना की कमाई से भी हिट फिल्मों को पछाड़ती जा रही है। ऐसे में जानना और ज्यादा दिलचस्प हो जाता है कि खुद को बड़े पर्दे पर छत्रपाति संभाजी महाराज दिखाने के लिए विक्की कौशल ने किस हद तक मेहनत की है।
मैडॉक फिल्म्स ने छावा का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इसमें फिल्म के लीड एक्टर विक्की खुद बताते हैं कि बड़े पर्दे पर छावा बनना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस रोल के लिए अभिनेता ने जिम में जाकर वजन बढ़ाया और 6 महीने तक घुड़सवारी और तलवार चलाने की तैयारी की। इसके अलावा, उन्होंने रोजाना 8 घंटे तक पसीना बहाया है।
फिल्म के सेट से जख्मी होकर घर जाते थे विक्की?
विक्की कौशल ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्म के सेट पर तलवार चलाकर युद्ध लड़ने के बाद उनके शरीर में थकान महसूस होती थी और उनके शरीर पर तलवार के निशान साफ तौर पर दिखते थे। जब फाइनली विक्की ने इस किरदार के लिए खुद को तैयार कर लिया था, तो लक्ष्मण उतेकर ने कहा था कि 'मुझे मेरा छावा मिल गया है।
फिल्म में कैसी लगी विक्की की एक्टिंग?
विक्की कौशल ने किरदार की जरूरतों को शानदार ढंग से पूरा किया है। औरंगजेब के सामने उन्होंने जो हिम्मत दिखाई वह तारीफ के काबिल है। इसके अलावा, ओवरऑल भी उनका अभिनय कमाल का रहा है। अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा के काम को भी सराहना मिल रही है।
Comments