रायपुर, 27 फरवरी 2025 : शासकीय प्राथमिक शाला हर्राठेमा के सहायक शिक्षक सुभाष सोरी को ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 23 फरवरी को मतदान केंद्र क्रमांक 97, शासकीय प्राथमिक शाला बेलटिकरी में निरीक्षण के दौरान वे मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण मतदान कार्य करने में असमर्थ पाए गए। इसके चलते रिजर्व दल से नए मतदान अधिकारी की नियुक्ति करनी पड़ी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Comments