रायपुर :- रायपुर में नौकरी का झांसा देकर हिंदू युवतियों के शोषण का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय बाजपेयी ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई थी। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी रायपुर एसएसपी से मुलाकात कर “नौकरी जिहाद” को लेकर चिंता जताई थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस व्हाट्सएप नंबर के जरिए नौकरी का झांसा दिया जा रहा था वह उत्तर प्रदेश के समस्तीपुर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितनी युवतियां इसका शिकार हुई हैं। रायपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments