माता-पिता बनने वाले हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, क्यूट स्टाइल में शेयर की प्रेग्नेंसी

माता-पिता बनने वाले हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, क्यूट स्टाइल में शेयर की प्रेग्नेंसी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. जिन्हें फैन्स काफी प्यार करते हैं. दोनों मेड फॉर इच अदर लगते हैं. लंबे वक्त तक डेटिंग के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी, साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. हाल ही में दोनों ने सेकंड एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. इसी बीच कपल ने अपने फैन्स को बड़ी गुडन्यूज दे दी है. दोनों मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर क्यूट बेबी सॉक्स की तस्वीर शेयर की है. कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए लिखा कि- हमारी जिंदगी की सबसे बड़ा गिफ्ट. जल्द ही आ रहा है. इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं. सबसे पहले ईशान खट्टर ने कियारा और सिद्धार्थ को बधाई दी है.

प्रेग्नेंट हैं कियारा, पापा बनने वाले हैं सिद्धार्थ

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी साल 2018 में शुरू हुई थी. दोनों को कई बार साथ में पार्टी में भी देखा गया था. 2021 में सिद्धार्थ ने अपने माता-पिता को कियारा से मिलवाया था. हालांकि, कॉफी विद करण में ही दोनों की शादी का पहली बार हिंट मिला था. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. लेकिन चोरी-छिपे पार्टी करते दिख जाते थे. साल 2023 में दोनों ने जैसलमेर में शादी की थी. इस दौरान परिवार वालों के अलावा शादी में केवल करीबी दोस्त पहुंचे थे. शादी के दो साल बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. बच्चों के सॉक्स की क्यूट तस्वीर दिखाकर फैन्स को गुड न्यूज दी है. वहीं समांथा रुथ प्रभु ने भी कमेंट किया- OMG बधाई हो.

करण जौहर का तीसरा स्टूडेंट बनेगा पेरेंट

करण जौहर ने जिन तीन एक्टर्स के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनाई थी, उसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी हैं. वहीं कुछ वक्त पहले वरुण धवन और नताशा भी बेटी के माता-पिता बने हैं. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पापा बनने वाले हैं. फैन्स कियारा और सिद्धार्थ के लिए काफी खुश हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments