इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक मदरसे में रमजान के पवित्र महीने से भीषण बम ब्लास्ट हुआ है। इसमें कई लोगों की जान चली गई है। बम विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक मदरसे में शुक्रवार को शक्तिशाली विस्फोट होने से पांच लोगों (नमाजियों) की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अक्कोरा खट्टक जिले में स्थित मदरसे में यह विस्फोट हुआ। उस दौरान लोग मदरसे में नमाज पढ़ रहे थे। उन्होंने बताया कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं तथा मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों की इलाज चल रहा है।
आतंकी संगठनों पर शक
पाकिस्तान को आशंका है कि यह ब्लास्ट किसी आतंकी संगठन की ओर से किया गया है। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि जामिया हक्कानिया नामक मदरसे में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। उन्होंने बताया कि यह मदरसा अफगान तालिबान के साथ संबंधों के लिए जाना जाता है।
Comments