हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी जिले में 22527 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 77 केंद्र बनाए गए

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी जिले में 22527 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 77 केंद्र बनाए गए

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल मुख्य परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा  कल 1 मार्च से और हाई स्कूल परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी  । हायर सेकेंडरी परीक्षा 28 मार्च तक और हाई स्कूल परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी । दोनों परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 22,527 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 8,572 विद्यार्थी हायर सेकेंडरी और 13,955 विद्यार्थी हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होंगे।

आज कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी भी मौजूद रहे।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी सतर्कता बरतें। किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर बने कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने एसडीएम को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बैठने, बिजली और पानी जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर और कोडिनेटर  प्रोफेसर  टी.आर.साहू होंगे । 

पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू ने परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता और पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर परीक्षा केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments