आज के समय में इंटरनेट के बिना रहना लगभग नामुमकिन सा है. स्मार्टफोन में ज्यादातर काम इंटरनेट की मदद से चुटकियों में किए जा सकते हैं. किसी App को डाउनलोड करना हो या वीडियो देखना हो इंटरनेट की जरूरत पड़ती ही है.
अगर इंटरनेट स्मार्टफोन से खत्म हो जाए तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार एक्सट्रा रिचार्ज भी इंटरनेट के लिए करवाना पड़ता है. अगर आपके स्मार्टफोन में भी डेटा तेजी से खत्म हो रहा है तो आप 'जुगाड़' की मदद से इसे आसानी से रोक सकते हैं.
1.5GB या फिर 2GB डेली डेटा वाला रिचार्ज प्लान ज्यादातर लोग करवाना पसंद करते हैं लेकिन दिनभर में मोबाइल के इंटरनेट की जरूरत इतनी पड़ती है कि डेटा जल्दी खत्म हो जाता है. आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने डेटा को ज्यादा खर्च होने से बचा सकते हैं.
डेटा सेवर मोड करेगा मदद
डेटा सेवर मोड एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही स्मार्टफोन में मिलता है. जिसकी मदद से आप अपने डेटा को ज्यादा इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं. ये फीचर बैटरी सेवर मोड के फीचर की तरह की काम करता है. इसकी मदद से डेटा खर्च की लिमिट भी आप लगा सकते हैं. फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा और इसे यहां से इनेबल करना होगा.
ऑटो अपडेट कर दें बंद
गूगल प्ले स्टोर भी जल्दी डेटा खत्म होने की एक बड़ी वजह हो सकता है क्योंकि स्मार्टफोन में ऑटो अपडेट का फीचर मिलता है. समय-समय पर अपने आप ही फोन में मौजूद Apps को अपडेट यह फीचर करता रहता है और डेटा खत्म हो जाता है. अगर आपके फोन में ये सेटिंग ऑन है तो सेटिंग ऑप्शन में जाकर App डाउनलोड प्रेफरेंस में जाकर सेटिंग को आसानी से बदल सकते हैं.
WhatsApp की बदलें सेटिंग
WhatsApp की वजह से भी आपके स्मार्टफोन का डेटा जल्दी खर्च हो सकता है क्योंकि WhatsApp पर फोटो और वीडियो ऑटो डाउनोड हो सकते हैं. आप चाहें तो WhatsApp की सेटिंग में बदलाव कर डेटा को सेव कर सकते हैं.
Comments