मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सरकार ने कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की योजना चलाई है. इस योजना के तहत किसान सरकारी सहायता से आधुनिक कृषि उपकरण खरीद सकते हैं. सरकार चाहती है कि किसान नए और उन्नत तकनीकों का उपयोग कर अपनी खेती को बेहतर बनाएं और आमदनी में वृद्धि करें.
इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान प्रदान कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए जिलेवार लक्ष्य तय किए हैं ताकि अधिक से अधिक किसान इस लाभ का फायदा उठा सकें.
किसानों को ट्रैक्टर से चलने वाले और अन्य शक्ति-चालित कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी. इसके लिए किसानों को 27 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद 12 मार्च 2025 को लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा, और चयनित किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे में आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं-
किसानों को कितना मिलेगा अनुदान?
इस योजना के तहत किसानों को उनकी श्रेणी (महिला, पुरुष, जाति वर्ग और भूमि की जोत) के अनुसार अलग-अलग दरों पर अनुदान दिया जाएगा. किसानों को 40% से 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है. इच्छुक किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से यह जान सकते हैं कि उन्हें किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी.
किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान?
किसानों को कई तरह के ट्रैक्टर और अन्य शक्ति-चालित यंत्रों पर अनुदान मिलेगा. इसके लिए आवेदन 27 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक किया जा सकता है और 12 मार्च 2025 को लॉटरी प्रक्रिया के बाद किसानों का चयन होगा.
नीचे दिए गए कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा:
यंत्र का नाम |
डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) राशि (रुपयों में) |
बैकहो / बैकहो लोडर (35 HP ट्रैक्टर चालित) |
8000/- |
सब साइलर |
7500/- |
स्टोन पिकर |
7800/- |
रेज्ड बेड प्लान्टर विथ इन्क्लाइंड प्लेट प्लान्टर एंड शेपर |
6000/- |
पावर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर |
5000/- |
लेजर लेवलर |
6500/- |
फर्टिलाइजर ब्राडकास्टर |
5500/- |
पल्वेराइज़र (3 HP तक) |
7000/- |
सरकार पीएम कुसुम योजना (PM-KUSUM Yojana) के तहत किसानों को 60% तक की सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध करा रही है, जिससे सिंचाई की लागत कम होगी.…
पात्रता और शर्तें
Comments