परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद,छुरा : प्रखंड के खड़मा में ब्रह्माकुमारीज की ओम शांति भवन में ब्रह्मावत्सो द्वारा शिव ध्वजारोहण कर महाशिवरात्रि का पर्व हर्सोउल्लास पूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने महाशिवरात्रि के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि शिव का अर्थ है कल्याणकारी। वह शाश्वत चेतना हैं जो जन्म-मृत्यु से परे हैं। दीदी ने कहा कि शिव रात्रि के समय इसलिए अवतरित होते हैं क्योंकि यह अज्ञान की रात है।
जब संसार अंधकार में होता है, तब परमात्मा शिव आत्माओं को जागृत करने आते हैं।उन्होंने बताई कि भगवान शिव का कोई शारीरिक रूप नहीं,बल्कि शिव का स्वरूप ज्योति है। इसी को शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। भगवान शिव का कोई शारीरिक रूप नहीं है। वह दिव्य ज्योति के रूप में प्रकट होते हैं। उनका रूप सत्य और कल्याण का प्रतीक है।
ब्रह्माकुमारी चंद्रिका दीदी ने कहा कि कलयुग और भावी सतयुग के संगम का यह छोटा सा 100 वर्ष का यह समय शिव के अवतरण का 89 वा वर्ष है जिसकी जयंती संपूर्ण विश्व के 140 देशों की ब्रह्माकुमारी ज संस्थानों में आज मनाई जा रही है। तत्पश्चात सेवाकेंद्र प्रभारी अंशु दीदी ने सभी को शिव जयंती की बधाई देते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर केक काटे एवं शिव ध्वज फहराया शिव बाबा की जयंती की मधुर गीत व जयकारा के साथ सभी ब्रह्मा वत्स एक दूसरे को शिव जयंती की बधाई देते झूम उठे ।
ये लोग शामिल हुए-
इस अवसर पर भक्तजन ग्राम एवं समाज के विभिन्न वर्ग के लोग व ग्राम रानीपरतेवा के नवनिर्वाचित सरपंच हेमलाल ध्रुव,भानु प्रताप साहू करचाली, सिया राम सिन्हा सहित खड़मा के शिक्षक नारायण लाल हेमिन निषाद, शान्ति साहू, केशर सिन्हा,देवेंद्र चंद्राकर, ग्राम कनेशर से तिहार सिंह ठाकुर,पवन ध्रुव, मड़ेली से यादराम साहू, दुमेश्वर नंदे, अगहन सिह ठाकुर,गोविंद यादव, सज्जन यादव ,तेजस्वी यदु, लवण साहू, भूमिका साहू,रोहित यादव हेमलाल यादव, सहित बड़ी संख्या में संस्थान की मातायें, बहनें मौजूद रहे।
Comments