रायपुर : रायपुर के प्रथम नागरिक ने शपथ ली पर व्यवस्था नही बदली, पुराने महापौर के दौर में भतीजे कानून तोड़ते थे,अब नए दौर में बेटे की बारी है. राजधानी रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महापौर के बेटे को सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि महापौर मीनल चौबे का बेट बीच सड़क पर बर्थ डे मना रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन का है, जो उन्होंने सड़क पर ही मनाया। वहीं, यह भी चर्चा हो रही है कि इस तरह का सार्वजनिक आयोजन कुछ विवादों का कारण बन सकता है, खासकर जब हाल ही में युवा कांग्रेस (युकां) के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई थी।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद से यह घटना और भी ध्यान आकर्षित कर रही है। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या महापौर के परिवार की यह सड़क पर मस्ती सही है या यह नियमों का उल्लंघन?
आपको बता दें कि कल ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को लेकर मुख्य सचिव का निर्देश आया। जिसके बाद कलेक्टर और sp ने बयान भी जारी किया है। एसपी लाल उम्मेद सिंह ने अपने बयान में कहा कि इस तरह से चौक चौराहों पर जन्मदिन मनाना या सर्वाजनिक आयोजन करना अपराध की श्रेणी में आता है।
Comments