नई दिल्ली : चैंपियन ट्रॉफी 2025 में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2.30 मिनट पर शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के इस मैच को मोबाइल और लैपटॉप में फ्री देखा जा सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चैंपियन ट्रॉफी 2025 के मुकाबले फ्री में देख सकते हैं।
IND vs NZ मैच फ्री कैसे देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले में JioHotstar में फ्री देखा जा सकता है। इस मैच को जियो हॉटस्टार की ऐप और वेबसाइट में देखने के लिए किसी भी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। यानी अगर आपके पास जियो हॉटस्टार को सब्सक्रिप्शन नहीं है तो भी आप इसे मोबाइल या लैपटॉप में फ्री में देख सकते हैं।
मोबाइल में जियो हॉटस्टार की ऐप को एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, एपल यूजर्स ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड सकते हैं। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करके भी मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे मिलेगा?
जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान के साथ फ्री जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। यहां हम आपको तीन कंपनियों के उन रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके साथ इसका सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Jio के रिचार्ज प्लान
जियो के रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में दो प्लान ऐसे हैं, जिनके साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इनमें 949 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान डेली 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। जियो के ग्राहकों को इस प्लान के साथ जियोहॉटस्टार के मोबाइल प्लान का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो के दूसरा रिचार्ज प्लान जिसमें जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है, वह डेटा प्लान है। इस प्लान की कीमत 195 रुपये है। इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है, जिसमें 15जीबी का डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल के रिचार्ज प्लान
एयरटेल के रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में 6 प्लान शामिल हैं, जिसके साथ Hotstar के मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर के बाद हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
VI के रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया (VI) के पोर्टपोलियो में तीन प्लान है, जिनके साथ जियोहॉटस्टार के मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Comments