रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रेंगालपाली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खेत में दवा का छिड़काव करने गए दो युवक करंट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फ़ैल गई है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक सीताराम सिदार एवं सुभाष निषाद खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए थे। खेत में पहले से टूटे हुए बिजली के तार पड़े थे, जिनसे अनजान दोनों उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन के उच्च अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
Comments