नई दिल्ली : ऑटोमेकर Kia अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लाइनअप को बढ़ाने में लगी हुई है। इसी तहत कंपनी ने Kia EV4 को पेश किया है। यह फास्टबैक सेडान और हैचबैक बॉडी स्टाइल दोनों में ही लाया गया है। इसकी बिक्री कोरिया में मार्च 2025 में शुरू होने वाली है। वहीं, यूरोपीय बाजर में इस साल की बिक्री तक उपलब्ध होने वाली है। आइए जानते हैं कि Kia EV4 को किन बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
डिजाइन
एक्सटीरियर
इसके एक्सटीरियर में लो नोज, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प और किआ के सिग्नेचर स्टार मैप LED DRLs दिया गया है। साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी डुअल-टोन एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, प्रमुख व्हील आर्च, टेपरिंग रूफलाइन और ब्लैक-आउट पिलर दिया गया है। वहीं, इसके पीछे की तरफ लाइटिंग एलिमेंट सामने इस्तेमाल किए गए हैं। इसे कंपनी ने किआ हैचबैक और सेडान दोनों के साथ जीटी-लाइन ट्रिम भी करता है, जिसमें एक्स्ट्रा स्पोर्टी फ्लेयर दिया गया है।
इंटीरियर
Kia EV4 में मल्टी मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड, 30-इंच वाइड-स्क्रीन डिस्प्ले और माउंटेड कंट्रोल के साथ 1-स्पोक एसिमेट्रिकल स्टीयरिंग व्हील दी गई है। इसमें स्लाइडिंग टेबल कंसोल, एक घूमने वाला आर्मरेस्ट, दोनों दोनों पंक्तियों में बैठने के लिए पर्याप्त जगह, डायनेमिक वेलकम लाइटिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें YouTube, Netflix, Disney+, गेम और कराओके जैसे मनोरंजन ऑप्शन दिया गया है।
बैटरी पैक और रेंज
नए ADAS फीचर्स से लैस
Kia EV4 को नए ADAS फीचर्स से लैस किया गया है। इसका डिजाइन अपने आप में ही काफी मजबूत है। इसके साइड इम्पैक्ट के खिलाफ बेहतर सेफ्टी देने के लिए रॉकर पैनल में मल्टी-रिब संरचनाओं का इस्तेमाल किया गया है। EV4 को यूरो NCAP और US NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है।
Comments