आज सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 97वें अकादमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। इस बार ऑस्कर की दौड़ में 'अनुजा' नाम की एक भारतीय फिल्म शामिल हुई है, इस फिल्म को गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मिलकर बनाया है। इस साल कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन पहली बार अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे हैं। 'एमिलिया पेरेज', 'द ब्रूटलिस्ट', 'अनोरा' जैसी फिल्में 2025 के ऑस्कर की दावेदारों में शामिल हैं। 97वें अकादमी अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा अभी जारी है।
ऑस्कर 2025 के विजेताओं पर डालें एक नजर:
Comments