ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में 25,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे,लीडरशिप पोजिशन बरकरार

ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में 25,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे,लीडरशिप पोजिशन बरकरार

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने फरवरी में 25,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। कंपनी की इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मार्केट में हिस्सेदारी अब 28 प्रतिशत से अधिक है। इस तरह यह मार्केट शेयर में लीडर बनी हुई है। ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, कंपनी ने S1 पोर्टफोलियो और देश भर में 4,000 स्टोर के सेल्स-एंड-सर्विस नेटवर्क के दम पर बिक्री की यह उपलब्धि हासिल की। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने फरवरी माह में बिक्री की मजबूत रफ्तार और लीडरशिप पोजिशन सफलतापूर्वक बरकरार रखी।

मास और प्रीमियम सेगमेंट्स में स्कूटर के व्यापक पोर्टफोलियो और पूरे भारत में 4,000 स्टोरों के सेल्स नेटवर्क के कारण, ओला इलेक्ट्रिक अब शहरों से परे मांग में मजबूत वृद्धि देख रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘हमारी इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X की अगले महीने तय डिलीवरी के दम पर हमें विश्वास है कि भारत में टूव्हीलर कैटेगरी में इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में और तेजी आएगी।’’

व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स पर फिर से बातचीत

ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी कहा कि उसने हाल ही में अपनी व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स पर फिर से बातचीत करने की घोषणा की है। इस कदम से फरवरी 2025 के दौरान VAHAN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की संख्या अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है। इस बातचीत का उद्देश्य लागत कम करना और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को सुव्यवस्थित करना है।

टूटा

28 फरवरी को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर बीएसई पर लगभग फ्लैट लेवल पर 57 रुपये पर बंद हुआ।दिन में शेयर 55.64 रुपये के रिकॉर्ड लो तक गया। बीएसई पर शेयर का रिकॉर्ड हाई 157.53 रुपये है, जो 20 अगस्त 2024 को देखा गया था। कंपनी का मार्केट कैप 25150 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 54 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 33 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments