प्रशिक्षण लेकर हरियाणा के किसान करेंगे फूलों का उत्पादन

प्रशिक्षण लेकर हरियाणा के किसान करेंगे फूलों का उत्पादन

सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए फल और फूलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में किसान कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा इन फसलों की उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फूलों की खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे आधुनिक तकनीक से खेती करके अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकें।किसान उपकरण

किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रशिक्षण 3 मार्च से 7 मार्च 2025 के दौरान 5 दिनों के लिए दिया जाएगा। किसानों को यह प्रशिक्षण “ पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र, मुनीमपुर” (झज्जर) में दिया जाएगा। किसानों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह रहेगा ख़ास

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र पर किसानों को 5 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें 10 किसान भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण में किसानों को बागवानी से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं उन्नत तकनीकों द्वारा फूलों की खेती करना सिखाया जाएगा। सबसे पहले आवेदन करने वाले 10 किसानों को प्रशिक्षण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।किसान उपकरण

फूलों की खेती पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक किसान जो फूलों की खेती करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन kaushal.hortharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर 28 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे तक कर सकते हैं। इसके बाद चयनित किसानों की सूची उसी दिन शाम 4:30 बजे तक अपलोड कर दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदक का हरियाणा का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।

 

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments