शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मामला दर्ज

दोस्ती, धोखा फिर उसके बाद रेप और ठगी का मामला बिलासपुर से आया है. हालांकि, पीड़िता को आरोपी की हरकत समझ आई, तब तक काफी देर हो चुकी थी. 

बिलासपुर :- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर शादी और नौकरी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी की. जब युवती को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की और भरोसा जीता. धीरे-धीरे उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद, आरोपी ने युवती को एक अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया और विभिन्न बहानों से उससे साढ़े 5 लाख रुपये ऐंठ लिए. कुछ समय बाद, जब आरोपी ने अपने वादों से मुकरना शुरू किया और दूरी बनाने लगा, तो युवती को धोखे का अहसास हुआ तो युवती ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में कराई.

शिकायत के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

ठगी और दुष्कर्म का शिकार हुई युवती ने हिम्मत दिखाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिय

आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके और पीड़िता को न्याय मिल सके

 

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments