ग्राम पंचायत पेण्ड्रा के नवनिर्वाचित सरपंच अजय ठाकुर व पंचों ने ली शपथ

ग्राम पंचायत पेण्ड्रा के नवनिर्वाचित सरपंच अजय ठाकुर व पंचों ने ली शपथ

अपने पढ़ाए छात्र को शिक्षक ने दिलायी सरपंच पद की शपथ

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  ग्राम पंचायत पेंड्रा में नवनिर्वाचित सरपंच एवं 15 वार्ड के पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ सर्वप्रथम सरपंच पंचगणों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सरस्वती माता भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी वह महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना की गई पक्षात ग्राम पंचायत के सचिव भूपेंद्र सेन ने सरपंच अजय कुमार ठाकुर का पुष्पहार एवं गुलाल तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया इसके पश्चात पंचगणों प्रमिलाध्रुव वार्ड क्र 1 जमुना बाई वार्ड क्र 2 पूर्णिमा वार्ड क्र 3 लखेश्वर वार्ड क्र 4 बैसाखी बाई ध्रुव वार्ड क्र 5 पूर्णिमा बाई गोंड़ वार्ड क्र 6 कृष्णाकुमार वार्ड क्र 7 पुरनसिंह वार्ड क्र 8 बहादुर राम वार्ड क्र 9 खेदीबाई वार्ड क्र10 परशुराम यादव वार्ड क्र 11 सुंदरलाल नेताम वार्ड क्र 12 गौकरण वार्ड क्र 13 हिरो बाई वार्ड क्र 14 एवं दुलेश्वरी सोरी वार्ड क्र15 का स्वागत धनेश्वरी आत्माराम ठाकुर जागेश्वर ध्रुव वैशाखूराम रमेश मरकाम आदि के द्वारा किया गया नवनिर्वाचित सरपंच अजय ठाकुर को उनके शिक्षण काल में उनके गुरु रहे  शिक्षक हीरालाल साहू ने पद एवं गोपी नेता की शपथ दिलायी  साथ ही साथ सभी वार्ड के पंचों को पांच-पांच के समूह में शपथ दिलाई शपथ ग्रहण करने के पश्चात अजय ठाकुर ने कहा कि जिन मतदाताओं ने उन पर भरोसा जताया उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं मैं बिना किसी भेदभाव के अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार आप सब के सहयोग से जनता के भलाई का कार्य करूंगा एवं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरुंगा कार्यक्रम को आत्माराम ठाकुर ने भी संबोधित किया आभार सचिव भूपेंद्र सेन ने व्यक्त किया कार्यक्रम में कन्हैयालाल दिनेश कुमार स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी केंद्र के सदस्यों के साथ-साथ ग्राम प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments