रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बजट की तारीफ की है। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट प्रस्तुत किया गया है।
वित्त मंत्री ने बजट को बहुस्पर्शी, बहुआयामी और सर्वव्यापी बजट प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर बनाया है।
किरण सिंह देव ने कहा कि, मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है। इस बजट में विशेषकर बस्तर, सरगुजा ,वनवासी क्षेत्र , आदिवासी अंचल ,जहां पर विकास की अनेक संभावनाएँ हैं, उसे उचित स्थान दिया गया है। बजट में विकास के कई कार्यक्रम व योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं। आगे किरण देव ने कहा कि, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए, युवाओं की दृष्टि से हो।
समूचे प्रदेश को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया- किरण देव
किरण सिंह देव ने कहा- मातृ शक्तियों का सम्मान बढ़ाने की दृष्टि से हो, चाहे किसान भाइयों के लिए हो या उद्योग की दृष्टि से हो। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए समूचे छत्तीसगढ़ के पाँचों संभाग में समुचित रूप से विकास के अनेक प्रावधान किए गए है। बजट में घोषित योजनाओं के माध्यम से परिलक्षित हुई हैं।
ज्ञान को गति प्रदान करेगा बजट - किरण देव
किरण देव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप 2047 तक विकासशील भारत को विकसित परिवर्तन करने की दृष्टि से बजट तैयार किया गया है। जिस तरीके से उन्होंने योजनाएं बनाई है, मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में कासशील छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ में परिवर्तित करने की दृष्टि से यह उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। पिछला बजट ज्ञान पर समर्पित था और इस बजट में ज्ञान को गति प्रदान करने की दृष्टि से अनेक प्रावधान किए गए हैं।
सर्व समावेशी बजट - केदार कश्यप
वनमंत्री केदार कश्यप ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- इस बजट को भाजपा के ध्येय वाक्य हमने बनाया है हम ही संवारेंगे को चरितार्थ करने वाला बजट बताया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में छत्तीसगढ़ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस कल्पना और विचार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था उस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए साय सरकार विकास के पथ पर अब दौड़ने लगी है।
हमने ही बनाया है और हम ही संवार रहे हैं - वनमंत्री
छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के कालातीत काल से निकाल कर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कांग्रेस सरकार में बस्तर विकास के मार्ग से भटक गई थी। बस्तर भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था। ऐसे सुदूर बस्तर के लिए इस बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। इससे स्पष्ट है कि हमने ही बनाया है और हम ही संवार रहे हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments