इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 7-सीटर SUV,27.97 Km माइलेज, 6 एयरबैग और बड़ा सनरूफ!

इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 7-सीटर SUV,27.97 Km माइलेज, 6 एयरबैग और बड़ा सनरूफ!

इंडियन कार मार्केट गुलजार है और यहां समय-समय पर नई गाड़ियां लॉन्च होती रहती हैं। अगर आप आने वाले दिनों में एक फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।

हम आपके लिए Upcoming 7-Seater Cars की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें Maruti Grand Vitara 7-Seater से लेकर Toyota Fortuner Hybrid तक शामिल है।

 मारुति के लिए गेम चेंजर साबित हुई हाइब्रिड एसयूवी- ग्रैंड विटारा को जल्द ही बढ़े हुए व्हीलबेस और थर्ड-रो के साथ पेश किया जाएगा। भारतीय सड़को पर इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। उम्मीद है कि कंपनी इसे हरियाणा स्थित खरखौंदा फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर करेगी, जिसे देश के साथ विदेशी बाजारों में भी बेचे जाने की संभावना है।

ग्रैंड विटारा 7-सीटर को मौजूदा मॉडल के समान इंटीरियर, फीचर्स और डिजाइन के साथ कुछ अपग्रेड भी मिलने की संभावना है। हालांकि, मैकेनिकल रूप से ये समान ही रहने वाली है। इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन मिलता है। ग्राहकों को चुनने के लिए ग्रैंड विटारा सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

माइलेज की बात करें, तो मौजूदा 5-सीटर वर्जन Strong Hybrid तकनीक की बदौलत एक लीटर पेट्रोल में 27.97 Km तक चलने में सक्षम है। वहीं, ये एसयूवी 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ समेत कई फीचर्स से लैस है।

 लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपकमिंग स्कोडा कोडियक है, जिसे CKD यूनिट के रुप में इंडियन मार्केट के अंदर सेल किया जाएगा। हाल ही में हुए Auto Expo 2025 के दौरान दूसरी पीढ़ी के कोडियाक को पेश किया गया है। कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जनेबा ने आधिकारिक रूप से कहा है कि स्कोडा ऑटो इंडिया अप्रैल में इसकी कीमतें बताएगी।

स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट नाम से दो ट्रिम्स में एंट्री को तैयार 7-सीटर एसयूवी 2.0L 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 187 बीएचपी और 320 एनएम प्रोड्यूस करेगा और इसे 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। देखना ये होगा कि स्कोडा कोडियक को इंडियन मार्केट से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

ग्लोबल मार्केट में पहले से उपलब्ध टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड भारतीय बाजार में भी एंट्री को तैयार है। Toyota Fortuner MHEV में 2.8L डीजल इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जो अतिरिक्त 16 bhp और 42 Nm पंप करके इसे कुल 198 bhp और 500 Nm बनाता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ पेश किया गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments