पशुपालकों के लिए अच्छी खबर,डेयरी बिजनेस के लिए यह सरकार दे रही 75% सब्सिडी

पशुपालकों के लिए अच्छी खबर,डेयरी बिजनेस के लिए यह सरकार दे रही 75% सब्सिडी

आज के समय में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार के द्वारा पूरी मदद की जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी आगे आ रही है. दरअसल, बिहार सरकार राज्य के युवाओं को डेयरी फार्मिंग का बिजनेस/Dairy Farming Business शुरू करने के लिए आर्थिक रूप से मदद कर रही है. ताकि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू कर हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सके.

बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा डेयरी फार्मिंग का बिजनेस/Dairy Farming Business के लिए लगभग 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. ऐसे सरकार की इस पहल के बारे में जानते हैं...

डेयरी फार्मिंग बिजनेस के लिए मिलेगा अनुदान

बिहार सरकार की तरफ से समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त होगी. लेकिन ध्यान रहे कि यह सुविधा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को उच्च नस्ल के 2 और 4 दुधारू मवेशी/बछड़ा-बछिया की डेयरी शुरू करने के लिए यह अनुदान दिया जाएगा. वही, राज्य सरकार की यह सुविधा सामान्य वर्ग के पशुपालकों को 2,4,15,20 पशुओं की डेयरी शुरू पर लगभग 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. 

ऐसे शुरू करें डेयरी फार्मिंग का बिजनेस

डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे नस्ल के पशुओं की आवश्यकता होगी. अगर गाय-भैंस अच्छी नस्ल की होंगी, तो वह ज्यादा दूध का उत्पादन करेंगी. इसके लिए आपको पशुओं का बेहतर खान-पान व रखरखाव का भी ध्यान रखना होगा. यदि बाजार में अच्छी नस्ल की गाय-भैंस खरीदने जाएं तो कम से कम एक पशु के लिए 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. अगर पांच मवेशी भी खरीदते हैं तो दो लाख रुपये खर्चा होगा. इसके बाद उन्हें रखने के लिए शेड सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगभग 30-40 हजार रुपये लगेंगे. ऐसे में छोटे लेवल पर डेयरी फार्म शुरू करने में लगभग 2.50 लाख रुपये तक का खर्च आएगा.

डेयरी फार्मिंग पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए ऐसे करें अप्लाई?

अगर आप भी इस सब्सिडी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बिहार गव्य विकास निदेशालय की विभागीय वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां आपको राज्य सरकार की इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त होगी. ताकि सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सके.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments