घर में लगी भीषण आग सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट आधी रात मोहल्ले में मची अफरा तफरी

घर में लगी भीषण आग सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट आधी रात मोहल्ले में मची अफरा तफरी

दुर्ग :- आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती देर रात उतई थाना अंतर्गत सेलूद गांव में उमेश देवांगन के घर में आग लग गई। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंची आग काफी फैल गई थी। आग तेज होने से अंदर रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेलूद गांव निवासी उमेश देवांगन के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने एक फायर ब्रिगेड वाहन के साथ विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में फायरमैन मनोज सोनवानी, कुंजेश देशमुख, रूपेंद्र देशमुख और शारदा प्रसाद की टीम को वहां भेजा

टीम जैसे ही वहां पहुंची देखा घर में भीषण आग लगी थी। लोग किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। अग्निशमन कर्मियों और उतई पुलिस ने घर के आसपास से लोगों की भीड़ को दूर किया। उन्होंने लोगों को कहा कि घऱ के अंदर गैस सिलेंडर आग से ब्लास्ट कर रहा है। इसलिए घटना स्थल से दूर रहे। लोगों को घटना स्थल से दूर करने के बाद टीम ने आग को एक तरफ से बूझाना शुरू किया। टीम ने पहले घर के उस हिस्से की आग को बुझाया, जहां से दूसरे घर लगे थे और वहां भी आग बढ़ने की आशंका थी। इस तरह कई घंटों की मसक्कत के बाद तीन गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

 

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments