रायपुर : विधानसभा में विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना में लाभार्थी हितग्राहियों और फर्जीवाड़े का मुद्दा उठाया. बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. पेशनधारी महिलाओं को महतारी वंदन योजना की तरह देने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया. मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि सही कह रहे हैं. महतारी वंदन का पैसा फर्जी नाम से लिया जा रहा था. अधिकारियों पर और व्यक्ति पर कार्रवाई हुई है.
Comments