मस्क के 13वें बच्चे की मां ने किया शॉकिंग दावा,एलन तो मेरे इशारों पर नाचता था

मस्क के 13वें बच्चे की मां ने किया शॉकिंग दावा,एलन तो मेरे इशारों पर नाचता था

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच आए दिन लोगों चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच सुर्खियों में है. दरअसल अमेरिका की मशहूर इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने दुनिया के सामने ये दावा किया है कि उन्होंने एलन मस्क के बच्चे 13वें बच्चे को जन्म दिया है और वो दुनिया के सामने इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि मस्क उसे दुनिया से छुपाकर रखना चाहता है.

क्लेयर का ये दावा इंटरनेट की दुनिया में आते ही बवाल मच गया और इसको लेकर अब रोजाना नए अपडेट देखने को मिल रहे हैं. जिसको लेकर अब न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि इसको लेकर क्लेयर ने अपने करीबियों से खुलकर बात की है और अपने रिश्तेदारों को ये भी बताया है कि वो मस्क को पूरी तरीके से कंट्रोल कर सकती है और उन्हें अपनी ऊंगलियों पर नचाकर कुछ भी रीट्वीट करवा सकती हूं.

मस्क के लिए किया खुद को दोस्त से दूर

लोगों को हैरानी इस बात पर हो रही है कि हर मुद्दे पर अपनी राय देने वाले मस्क अपने ऊपर लगे इस इल्जाम को लेकर चुप है. इस पूरे विवाद पर अभी तक उन्होंने कुछ नहीं कहा है ना ही उन्होंने ये कहा कि सेंट क्लेयर के बच्चे के पिता वही हैं, और ना ही उन्होंने इस बात से इंकार किया है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, क्लेयर ने मस्क से नजदीरियां बढ़ाने के लिए खुद को अपने दोस्त से दूर कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, वह सिर्फ गोल्ड डिगर बनना चाहती थीं.

इन सबके बीच मस्क ने अपनी मौजूदा पार्टनर और तीन बच्चों की मां, शिवोन जिलिस के साथ एक फोटो पोस्ट की है. जो उनके फैन के लिए एक दिलचस्प वजह बन गया है. फिलहाल इन्फ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दी है, जिसमें उन्होंने कुछ सबूत देते हुए कहा है कि एलन ही मेरे बच्चे के जैविक पिता है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अदालत से बच्चे की पूरी कस्टडी और मस्क के खिलाफ पितृत्व परीक्षण का आदेश देने की मांग की है.

कोर्ट में पेश किए दस्तावेज में एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें वो मस्क क्लेयर के नवजात बच्चे को लेकर गोद में दिखाई दे रहे हैं. इन सब के अलावा मस्क और क्लेयर के बीच हुई चैट की फोटोज को भी फाइल किया है. जिसमें मस्क द्वारा ये भी पूछा गया है कि बच्चे के जन्म के बाद पूछा था कि सब कुछ ठीक है या नहीं!






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments