नमाज के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट,आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल

नमाज के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट,आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद के फुलास अकबरपुर में तरावीह की नमाज के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फुलास अकबरपुर गांव में स्थित मस्जिद में तरावीह के दौरान कुछ युवकों में शोर करने से मना करने पर कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि नमाज के बाद जैसे ही दोनों पक्षों के लोग मस्जिद से बाहर निकले उनके बीच फिर से बहस होने लगी।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इसमें दोनों पक्षों के फारूक, महताब, अंजार, उवैस, शहबाज और शहजाद आदि घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।

बाद में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि इसमें दो लोगों को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, मारपीट की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

इसको लेकर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान हसनैन गौड़ ने बताया कि कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। पुलिस का कहना है दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments