इन देशों में मिलती है फ्री में नागरिकता,जानिए कौन -कौन से देश है शामिल 

इन देशों में मिलती है फ्री में नागरिकता,जानिए कौन -कौन से देश है शामिल 

अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप की सरकार वापस आई है, नागरिकता का मुद्दा फिर से खबरों का हिस्सा बन गया है। बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति ने कड़ा एक्शन लेते हुए देश में गैर-कानूनी तरह से रह रहे लोगों को डिपोर्ट भी कर दिया था।

लेकिन, डिपोर्ट की खबरें थमने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड जारी कर दिया है। इस गोल्ड कार्ड के तहत अब अमेरिका की सरकार पैसा लेकर नागरिकता दे रही है। हालांकि, अमेरिका पहले भी पैसे लेकर नागरिकता देता था, जिसे EB-5 वीजा कहा जाता था।

नागरिकता को लेकर ऐसे तो सभी देशों में सख्त नियम होते हैं, लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों की सिटिजनशिप के लिए लाखों डॉलर यानी करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, आज हम यहां अमेरिका या ब्रिटेन नहीं, बल्कि उन देशों के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां लोगों को नागरिकता फ्री में मिलती है। जी हां, दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो वर्क फोर्स या ह्यूमैनिटी बेस पर नागरिकता देते हैं। आइए, यहां जानते हैं कौन-कौन से देश फ्री में नागरिकता देते हैं।

कौन-कौन से देश फ्री में देते हैं नागरिकता?

टुल्सा, ओक्लाहोमा

ओक्लाहोमा के टुल्सा शहर में रहने के लिए फ्री में नागरिकता मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। दरअसल, टुल्सा शहर में रिमोट वर्कर्स की जरूरत है जिसके लिए देश फ्री में नागरिकता ऑफर कर रहा है। वहीं, इसके लिए व्यक्ति का कम से कम 18 साल का होना जरूरी है और आपके पास देश यानी ओक्लाहोमा से बाहर फुल टाइम जॉब या बिजनेस होना चाहिए, इसी के साथ अमेरिका में काम करने की योग्यता भी होनी चाहिए।

अल्बानिया, स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड की तरफ से भी अल्बानिया शहर में बसने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है। लेकिन, इसके लिए भी व्यक्ति को शर्त का पालन करना होगा। पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के अल्बानिया में नागरिकता के लिए कम से कम 10 सालों तक यहां रहना होगा।

एंटीकाइथेरा, ग्रीस

ग्रीस के एंटीकाइथेरा शहर की जनसंख्या बहुत ही कम है। इसे बढ़ाने के लिए ही ग्रीस की तरफ से नागरिकता ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं, नागरिकता के साथ शुरुआती तीन साल में सरकार की तरफ से रहने के लिए जमीन, घर और मंथली स्टाइपेंड भी मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए भी कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

इन देशों की आसानी से मिल सकती है नागरिकता

कनाडा

भारतीयों में खासकर पंजाब-हरियाणा के लोगों में कनाडा जाने और वहां रहने की इच्छा खूब देखने को मिलती है। इसकी वजह कनाडा की ओपन और लिबरल पॉलिसी भी हैं। यह देश आसान नियमों और शर्तों के साथ अपनी नागरिकता देता रहा है। हालांकि, समय के साथ कनाडा ने भी नियमों में बदलाव किया है।

अर्जेंटीना

परमानेंट सिटीजनशिप लेने का प्रोसेस अर्जेंटीना में भी आसान है। पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, यहां दो साल रहने के बाद ही परमानेंट सिटीजनशिप के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

पुर्तगाल

यूरोप के फेमस और सुंदर देशों में से एक पुर्तगाल में भी सिटीजनशिप लेना आसान है। अगर आप पांच साल तक पुर्तगाल में रहते हैं और आपका रिकॉर्ड क्लीन होता है, तो देश की परमानेंट सिटीजनशिप मिल सकती है।

डॉमिनिका

इस देश में निवेश करके आप आसानी से नागरिकता ले सकते हैं। यह बिजनेस करने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments