रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही आज बुधवार काे शुरू हो गई है। प्रश्नकाल के पहला प्रश्न भारतमाला परियोजना में प्रभावितों को मुआवजा में गड़बड़ी से जुड़ा हुआ था। प्रश्नकर्ता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद मुझे प्रश्न का उत्तर अभी आधे घंटे पहले मिला, इसे इतना देर में पढ़ा भी नहीं जा सकता, जबकि पिछले हफ्ते का ही प्रश्न था जिसे आज के लिए लेना तय किया गया है।
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी इसे व्यवस्था का प्रश्न बताते हुए नेता प्रतिपक्ष का साथ दिया जिस पर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी की। आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- अत्यंत खेद जनक है। संसदीय कार्य मंत्री को निर्देशित करता हूँ कि सभी अधिकारियों को निर्देशित करें कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख कर उत्तर मुहैया कराया जाए। अगले हफ़्ते के पहले प्रश्न के तौर पर इसे लिए जाएगा
Comments