केसर उगाकर कमाए लाखों, जानें आप कैसे शुरू कर सकते हैं ये काम

केसर उगाकर कमाए लाखों, जानें आप कैसे शुरू कर सकते हैं ये काम

किसी भी काम को करने का जुनून अगर आपके अंदर हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है. नागपुर में एक कपल हवा में केसर उगा रहा है और तगड़ी कमाई कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये कपल साल के 50 लाख रुपये तक कमा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं आप भी घर के अंदर केसर किस तरह उगा सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं.

दरअसल लोक सेवा नगर क्षेत्र में रहने वाले एक कपल ने अनूठी शुरुआत की है. अक्षय होले और उनकी पत्नी दिव्या लोहारके होले ने 2020 में एक छोटे से प्रयोग के रूप में 80 वर्ग फुट के वर्टिकल एरोपोनिक यूनिट में केसर की खेती शुरू की. अक्षय बताते हैं कि हमने केसर उगाने का फैसला किया क्योंकि यह बहुत महंगा है, इसकी मांग बहुत ज्यादा है, जबकि देश में इसका उत्पादन काफी कम है.

अक्षय और दिव्या ने इस विशेष खेती के लिए कश्मीर में तीन और आधे महीने बिताए, जहां उन्होंने पारंपरिक केसर खेती की बारीकियों को समझा. इस दौरान उन्होंने केसर की खेती की सभी तकनीकों और प्रक्रियाओं का गहरा अध्ययन किया ताकि अपने इस अनोखे प्रोजेक्ट को सफल बना सकें.

केसर उगाने का पारंपरिक तरीका अब एक नई तकनीक के साथ जुड़कर खेती के शौकिनों के लिए एक अनोखा विकल्प बन गया है. एरोपोनिक तकनीक से अब आप अपने घर के खाली कमरे में भी केसर उगा सकते हैं, और इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.

कमरे की व्यवस्था
केसर उगाने के लिए सबसे पहले एक खाली कमरे की जरूरत होगी. इस कमरे में आपको एयर कंडीशनर लगाना होगा, ताकि कमरे का तापमान ठंडा रहे. इसके लिए दिन का तापमान 17 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. इसके अलावा, कमरे को थर्मोकोल या पफ पैनल से इंसुलेट करना भी जरूरी है ताकि तापमान नियंत्रित रहे.

ऐसे तैयार करें मिट्टी
केसर के पौधे के लिए रेतीली, चिकनी और बलुई मिट्टी की आवश्यकता होती है. एरोपोनिक ढांचे में इस मिट्टी को भुरभुरा करके डाला जाता है ताकि उसमें पानी जमा न हो. मिट्टी में गोबर की खाद, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश मिला कर केसर की बेहतर ग्रोथ के लिए तैयार करें.

कैसे करें बुआई
मिट्टी तैयार करने के बाद अब उसमें केसर के बल्ब लगाएं. ध्यान रहे कि बल्ब को लगाने से पहले अंकुरित किया गया हो. अच्छी किस्म की केसर उगाने के लिए मोगरा किस्म के बल्ब खरीदें, जिससे आपको उच्च गुणवत्ता वाली केसर मिलेगी.

इन बातों का रखें ध्यान
केसर के पौधे को कभी भी सीधी धूप में न रखें, क्योंकि ज्यादा धूप से उसकी पैदावार पर असर पड़ सकता है. केसर की खेती करते वक्त पौधों पर पूरी तरह से ध्यान देना जरूरी है. जिस कमरे में आप केसर उगा रहे हैं, उसकी खिड़कियां और दरवाजे हमेशा बंद रखें ताकि अंदर का तापमान ठंडा रहे.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments