नई दिल्ली : नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। हालांकि, आगामी 07 मार्च, 2025 को इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के इच्छुक परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, सब काम छोड़कर,सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद, कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 परीक्षा का आयोजन 04 मई, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मई, 2025 तक जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने से पहले अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की जाएगी। यह पोर्टल पर रिलीज होगी।
ये हैं नीट यूजी परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 7 फरवरी, 2025
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 7 मार्च, 2025 तक
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 7 मार्च, 2025
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की शुरुआत- 9 समार्च, 2025 तक
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तारीख- 26 अप्रैल, 2025 तक
नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 1 मई, 2025 तक
नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि का आयोजन- 04 मई, 2025
ये देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 1,700 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, सामान्य- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए 1,600 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों 1,000 रुपये फीस देनी होगी।
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी neet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, यहां होमपेज पर, ‘NEET UG 2025 पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र’ वाले लिंक पर क्लिक करें। यहां, स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। अब खुद को पंजीकृत करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें।
Comments