बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
मामले में अजय मंडल (24) को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विभिन्न म्यूल खातों के माध्यम से ठगी की रकम निकालता था. आरोपियों का मुख्य काम ही न्यूड वीडियो वायरल करने के नाम से सेक्सटॉर्शन कर पैसा वसूल करना है. बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली में 16 जनवरी 2025 को सेवानिवृत प्रोफेसर लोकनाथ ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 9 बजे एक अनजान लड़की ने व्हाट्सएप कॉल कर उस पर अश्लील हरकत करने का झूठा आरोप लगाया.
धमकी देकर ऐठे पैसे
आरोपी ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी. इसके थोड़ी देर बाद दो अन्य व्यक्तियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कॉल किया और कहा कि उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. डरकर पीड़ित ने आरोपियों को कुल 6,83,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. जब उसे ठगी का एहसास हुआ, तो उसने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि ठगी की रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाली गई थी. साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और पुलिस टीम ने अजय मंडल को पूर्णिया, बिहार से गिरफ्तार किया गया.
ऐसे करता था गिरोह ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह और उसका साथी शशि कुमार, उर्फ आर्यन मिलकर ऑनलाइन बैंक खाते खुलवाते थे. इन खातों की किराए पर लेकर ठगी में उपयोग करते थे. साइबर ठगी के लिए खातों का इस्तेमाल किए जाने के लिए गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप कॉल कर लोगों को फंसाते थे.
किराए के खाते से होती थी वसूली
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अजय मंडल 12वीं पास है और पहले से ही साइबर ठगी में शामिल था. उसका साथी शशि कुमार उर्फ आर्यन भी इस गिरोह में शामिल था. आरोपी पांच रुपये प्रति खाता देकर अन्य लोगों के नाम पर बैंक में फर्जी खाते खुलवाता था, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए जाते थे और वहां से पैसे आरोपियों के पास पहुंच जाते थे.
Comments