छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को होली के बाद बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को होली के बाद बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को होली के बाद बड़ा झटका लग सकता है। गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली दरों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने विद्युत नियामक आयोग को 4550 करोड़ रुपये के घाटे की रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद टैरिफ दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

नियामक आयोग में टैरिफ वृद्धि पर विचार

जानकारी के मुताबिक, आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव की समीक्षा शुरू हो गई है। हालांकि, आयोग में अभी लीगल और टेक्निकल सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा सदस्यों की भर्ती पूरी होने के बाद बैठक होगी और टैरिफ वृद्धि पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। संभावना है कि मार्च में होली के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्तमान स्लैब में 15-20 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि हो सकती है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही व्यवसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं पर भी असर पड़ेगा।

पिछले साल भी बढ़ी थीं दरें

ऐसे में, पिछले वर्ष 2024 में भी CSPDCL ने नियामक आयोग को करीब 4500 करोड़ रुपये के नुकसान का हवाला दिया था, जिसके बाद जून 2024 में बिजली दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई थी। इस साल भी कंपनी ने घाटा दिखाते हुए टैरिफ में बढ़ोतरी की मांग की है। जनवरी और फरवरी में आचार संहिता लागू होने के कारण इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया था। अब होली के बाद नियामक आयोग जनसुनवाई करेगा, जिसके बाद समीक्षा कर टैरिफ बढ़ाने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में बढ़े हुए बिलों के लिए तैयार रहना होगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments