एम ए आर खान,डौंडी लोहारा: नगर पंचायत डौंडी लोहारा सामने निर्मित खुले मंच पर आज एस.डी.एम.( राजस्व) बघेल ने सर्वप्रथम नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम को तत्पश्चात सभी 15 पार्षदों को शपथ दिलाई । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गजेंद्र यादव जी विधायक विधानसभा क्षेत्र दुर्ग अध्यक्ष चेमन देशमुख अध्यक्ष जिला भाजपा बालोद तुलसी कौशिक निज सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ नीलू शर्मा पूर्व अध्यक्ष निर्माण मंडल छत्तीसगढ़ यशवंत जैन पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ राकेश यादव पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा एवं प्रभारी डौंडी लोहारा कुसुम शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा डौंडी लोहारा देवेंद्र जायसवाल राजेश बंजारे सीएमओ नगर पंचायत रवि जैन संदीप जैन धर्मेंद्र निषाद जसराज शर्मा सुरेश देवांगन तुकाराम साहू दिलीप बाफना , पूर्व पार्षदगण भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
Comments