रायपुर : छत्तीसगढ़ कैडर के चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। ये सभी अधिकारी राज्य में सचिव स्तर के पदों पर कार्यरत हैं। इनमें 2003 बैच के अविनाश चंपावत , रीना बाबा कंगाले और 2004 बैच के अंबलगन पी तथा अलरमेलमंगई डी शामिल हैं।
इनमें से चंपावत एक बार प्रति नियुक्ति पर जा चुके हैं, जबकि शेष तीनों पहली बार इंपैनल हुए हैं। यह इम्पैनलमेंट केंद्र सरकार में उनकी कार्यकुशलता और अनुभव को देखते हुए किया गया है।
चयनित अधिकारियों का विवरण


केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के नए नियम
बता दें, मोदी सरकार 2.0 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों के तहत, केंद्र सरकार अब राज्य सरकार से केवल औपचारिक सहमति लेकर आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज सकती है। इससे पहले, राज्य सरकार की सहमति अनिवार्य थी, जिसके कारण कई बार प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में देरी होती थी।
चयनित अधिकारियों को जल्द ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा। यह कदम केंद्र और राज्य सरकार के बीच प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments