रोजगार मेला में युवा उत्साहपूर्वक हुए शामिल ,65 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए दिया साक्षात्कार

रोजगार मेला में युवा उत्साहपूर्वक हुए शामिल ,65 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए दिया साक्षात्कार

राजनांदगांव 06 मार्च 2025 :  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में आज जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट कैम्प एवं रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्लेसमेंट कैम्प एवं रोजगार मेला में टेक्नोटॉस्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव, सेफ इंटेलीजेंस सिक्यूरिटी सर्विस आर्यनगर कोहका भिलाई, ब्लूचिप जॉब प्रायवेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर, सनसूर श्रृष्टि इंडिया प्रायवेट लिमिटेड तुलसीपुर राजनांदगांव एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की गई। प्लेसमेंट कैम्प एवं रोजगार मेला में कुल 65 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार दिया, जिसमें से 31 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए हुआ। 

राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खैरी के महेश्वर बघेल ने कहा कि आज उनका चयन यहां सिक्युरिटी गार्ड के लिए हो गया है। रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार के लिए भटक रहे बेरोजगार युवाओं को एक अच्छा अवसर मिला है तथा उन्हें नौकरी मिल रही है। बालोद जिले के ग्राम खैरवाही के मुकेश कुमार आरदे का चयन सिक्युरिटी गार्ड के पद के लिए हुआ है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इससे उन्हें आजीविका चलाने में मदद मिलेगी। ग्राम ककरेल के नेमचंद साहू ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज हर्बल खादी में ब्रांच मैनेजर के पद पर उनका चयन हुआ है। उन्होंने बीसीए किया है और यह नौकरी लगने से अच्छा महसूस हो रहा है। चिखली के प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका चयन ब्रांच मैनेजर पद के लिए हुआ है। उन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की है और आज ब्रांच मैनेजर पद पर चयन होने पर खुशी मिल रही है। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments