माध्यमिक शिक्षा मंडल : 10वीं बोर्ड एग्जाम में नकल करते पकड़ाए 18 परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल : 10वीं बोर्ड एग्जाम में नकल करते पकड़ाए 18 परीक्षार्थी

 

सरगुजा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 18 नकलची पकड़े गये हैं। इस मामले के सामने आने के बाद परीक्षा केंद्र पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के मताबिक बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में 2, सिरसी में 1, दर्रीपारा में 12, दवना में 3 प्रकरण पकड़ाये हैं।

जानकारी के मुताबिक ये सभी नकल प्रकरण एक ही जिले में सामने आये हैं। जानकारी के संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सरगुजा संभाग की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण किया और चार परीक्षा केंद्रों पर 18 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। इसमें से एक ही परीक्षा केंद्र से 12 छात्रों का नकल करते पकड़ा गया।

हालांकि पहले भी प्रशासन की तरफ से फ्लाइंग स्कावाड बनाये गये थे, लेकिन नकल के एक भी प्रकरण सामने नहीं आये थे। अधिकारिक तौर पर दी गयी जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 कक्षा 10 वीं के विषय अंग्रेजी (080)की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों में कुल परीक्षार्थियों की संख्या-10219 रही।

जिसमें 9888 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,जबकि 331 अनुपस्थित रहे। इस दौरान कुल 18 नकल प्रकरण सामने आये। संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के द्वारा शा.बा.उ.मा.वि. भैयाथान – 02, शा.उ.मा.वि. सिरसी – 01, शा.उ.मा.वि. दर्रीपारा – 12, शा.उ.मा.वि. दवना – 3 नकल प्रकरण दर्ज किया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments