नई दिल्ली : कावासाकी इंडिया फिर एक बार अपनी मोटरसाइकिलों पर बंपर ऑफर लेकर आई है। मार्च 2025 में कावासाकी अपनी बाइक्स पर 15,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है। कंपनी मार्च में अपनी Eliminator 500, Versys 650, Ninja 300, Ninja 500, Ninja 650 और Z900 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। Kawasaki Bikes पर मिल रहा यह डिस्काउंट ऑफर 1 मार्च से लेकर 31 मार्च, 2025 तक रहने वाला है। आइए जानते हैं कि Kawasaki की किस मोटरसाइकिल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
1. Kawasaki Eliminator 500
2. Kawasaki Versys 650
3. Kawasaki Z900
4. Kawasaki Ninja 300
5. Kawasaki Ninja 500
6. Kawasaki Ninja 650
Comments