सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब और अनोखी है. यहां कई बार हम लोगों को ऐसे किस्से देखने के मिल जाते हैं, जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की होती है. सीधे शब्दों में कहे तो यहां हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है. इसी कड़ी में एक ईमानदार चोर का किस्सा सामने आया है, जिसको जानने के बाद आप यही कहेंगे कि वाकई इस दुनिया में ईमानदारी अभी भी बची है. जिसका सबसे उदाहरण है ये चोर!
दुनियाभर में रोजाना हजारों-लाखों डकैती और चोरी की घटनाएं होती हैं, लेकिन कुछ चोर होते हैं ईमानदार…जिनकी ईमानदारी के किस्से इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो जाते हैं. अब तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में हाल ही में एक विचित्र घटना ने सभी का ध्यान खींचा, दरअसल यहां एक चोर ने ऐसा काम किया. जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. दरअसल थिरुप्पुवनम के पास डी पलायुर के निवासी वीरमणि अपने घर के सामने सोने से पहले अपनी बाइक को खड़ा किया करते थे.
चोर ने किया वो काम जिसकी किसी ने नहीं की थी उम्मीद
हालांकि अगले दिन हुआ यूं कि उनकी बाइक चोरी हो गई. इस चोरी से हैरान होकर उसने और उसके परिवार ने इलाके में खोजबीन की, लेकिन गाड़ी कहीं नहीं मिली. अंत में उसने इस चीज को मान लिया कि उसकी बाइक चोरी हो चुकी है और इसकी रिपोर्ट थिरुप्पुवनम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और उन्होंने बाइक को खोजने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. परिवार ने अब मान लिया कि उनकी बाइक अब उन्हें कभी नहीं मिलेगी.
इसके बाद 24 फरवरी की रात चोर बाइक को वापस वहीं रख गया, जहां से उसने ये बाइक उठाई थी. इसके साथ ही उसने एक लेटर भी छोड़ा. चोर ने लिखा कि मुझे दूसरे इलाके से यात्रा करते समय एक ईमरजेंसी का सामना करना पड़ा! यही कारम है कि मैंने आपकी आपके घर से उठा ली और 450 किं.मी यात्रा की. जिसके लिए मैं इस चिट्ठी के साथ 1500 रुपये दे रहा हूं. आप ये पैसे रखकर प्लीज मुझे माफ कर दीजिए. चोर ने आगे लिखा कि आपकी बाइक ने आपातकाल में मेरी मदद की.. मैं आपका ऋणी हूं..!
Comments