परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : आज सुबह लगभग दस बजे छुरा के शासकीय कालेज के पास दीवान बस और एक मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत होने के चलते मोटरसाइकिल सवार युवक मुन्ना कमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा कि बस छुरा से गरियाबंद की ओर जा रहा था और मोटरसाइकिल सवार हीराबतर से छुरा जा रहा था वहीं शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय के पास दोनों में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार कमार युवक का हाथ फेक्चर बताया जा रहा है वहीं सर में भी गंभीर चोट लगी है जिसके चलते युवक लहुलुहान हो गया। जिसे तुरंत शासकीय अस्पताल छुरा ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया है। वहीं पीछे बैठे मोटरसाइकिल सवार को सुरक्षित बताया जा रहा है।
मामला थाने पहुंचा जहां बस और मोटरसाइकिल को थाने के प्रांगण में रखा गया है और पुलिस प्रशासन आगे अपनी जांच और कार्यवाही में जुटा हुआ है।
Comments