परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद छुरा: गरियाबंद जिले अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा में सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का प्रथम सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ लेते हुए निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। साथ ही जनपद क्षेत्र की सभी मुलभुत समस्याओं को लेकर पहले प्राथमिकता देते हुए समस्याओं को दूर करने की बात कही। वहीं सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया। नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों में अध्यक्ष मीरा ठाकुर, उपाध्यक्ष कुलेश्वर सोनवानी, सदस्य कंचन देवांगन, दुलारी बाई साहू, युवराज साहू ,महेंद्र कुमार ध्रुव, अवध राम साहू ,पंकज निर्मलकर, सुखबती टांडे, पुष्प लता सिन्हा ,उत्तरा बाई पटेल, भेषमती साहू, विष्णु राम नागेश, लचछन कुमार नेताम,रुखमणी ध्रुव, संतोषी ध्रुव, नारायण सिन्हा ,मुगेश्वरी ठाकुर, पार्वती ध्रुव, मिलन्तिन कुंजाम,सुखराम ठाकुर, विमला नागेश, सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने छुरा नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी निषाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद सीईओ सतीश चंद्र चंद्रवंशी, अतिरिक्त सीईओ आर के ध्रुव, करारोपण अधिकारी कयाराम यादव, पोखन साहू की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह जनपद पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments