सक्ती : शराब के नशे में स्कूल में पाए जाने पर प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया था। प्रधान पाठक द्वारा यह वचन देने पर की कभी भी शराब पीकर दोबारा स्कूल नहीं आएंगे, उन्हें बहाल किया गया। पर वे फिर से दोबारा शराब के नशे में स्कूल आ गए। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ जब निरीक्षण करने स्कूल में पहुंचे तब उन्हें प्रधान पाठक शराब के नशे में मिले। उन्हें दोबारा निलंबित कर दिया गया है।
जैजैपुर विकासखंड के रायपुरा में शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सथउ राम यादव को स्कूल में शराब के नशे में पाए जाने पर निलंबित किया गया था। इसके बाद सथउ राम यादव द्वारा वचन दिया गया था कि विद्यालय परिसर में कभी भी शराब पीकर नहीं आएंगे। वर्तमान में की गई गलती के लिए क्षमा मांगने के बाद कार्यालयीन आदेश द्वारा बहाल कर शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा में पदस्थ किया गया था।
इसी दौरान 6 मार्च को सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो व जिला पंचायत सीईओ आईएएस वासु जैन द्वारा संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा सथउ राम यादव शराब के नशे में पाए जाने के बाद कलेक्टर के दिए गए निर्देश अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
Comments